को अपनी सबसे बड़ी आइडल और मेंटॉर मानती हैं और यह सच सबको पता है। हाल ही में दोनों एक इवेंट में स्टेज शेयर करती नजर आईं। दोनों ने इस मौके पर न केवल एक-दूसरे की तारीफ की बल्कि करीना ने आलिया को एक प्रफेशनल अडवाइस भी दे डाली।
उनसे कई प्रफेशनल और पर्सनल सवाल किए गए। इन्हीं सवालों में एक सवाल यह भी था कि यदि उनके मेल को-स्टार को ज्यादा फीस मिले तो क्या वे फिल्में छोड़ देंगी या फिर कॉम्प्रोमाइज़ कर लेंगी? बेबो ने इस सवाल पर कहा कि हालांकि, उन्हें अच्छा लगेगा कि उन्हें मेल स्टार जितनी सैलरी मिले, लेकिन इस रीजन की वजह से वह फिल्म नहीं छोड़ेंगी, बल्कि इसकी वजह कुछ और हो सकती है।
दूसरी तरफ आलिया ने कहा कि उन्हें जितनी भी सैलरी मिले उससे खुश हैं। इसपर करीना ने आलिया को एक सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, ‘भीड़ दौड़ से ऊपर उठो। अपने टैलंट की रक्षा करो और इसे सस्ते में मत बेचो।’
दोनों एकसाथ ‘उड़ता पंजाब’ में साथ नजर आई थीं और अब जल्द ही करण जौहर की ‘कलंक’ में दोनों साथ दिखेंगी, जिसमें रणवीर सिंह भी नजर आएंगे।
Source: Bollywood Feed By RSS