सारा अली खान के वॉरड्रोब और स्टाइल पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं करीना कपूर?

सारा अली खान ने अपनी पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री में लंबी रेस तय करने आई हैं। ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ के बाद सारा की झोली में कई फिल्में हैं, जिनमें कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ और वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक फिल्म है। सारा ने दिखा दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल आसानी से जीत सकती हैं। जहां कैंडिड और बिंदास नेचर के मामले में सारा टॉप हैं वहीं फैशन सेंस को लेकर अब भी थोड़ा पीछे हैं और उन्हें अब मदद कर रही हैं करीना कपूर।

रेड कार्पेट पर उनके फैशन चॉइस को मिक्स्ड रिऐक्शन मिले हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस मामले में सारा की मदद कर रही हैं करीना कपूर। खबरों की मानें तो करीना सारा के वॉरड्रोब कलेक्शन का ध्यान रख रहीं और उन्हें कुछ स्टाइलिश टिप्स भी दे रही हैं। बेबो एक ऐसी ऐक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो स्टाइल के मामले में टॉप पर हैं और रेड कार्पेट पर उनका अंदाज़ हमेशा ही खास होता है। हमने सुना है कि करीना सारा के फैशन स्टेटमेंट पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं।

सूत्र की मानें तो, ‘करीना सारा की स्टाइलिंग पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं। करीना चाहती हैं कि सारा भीड़ में अलग दिखें, जिनकी तुलना अक्सर अपने ऐज ग्रुप के सितारों जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे आदि से होती है।’ बेबो फैशन आइकन हैं और वह जो भी पहनती हैं उसका पूरा ध्यान रखती हैं। …और अब वह यही टिप्स सारा को दे रही हैं और उन्हें सलाह दिया करती हैं कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। करीना चाहती हैं कि नॉर्मल कहीं बाहर निकलें या फिर इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें हों, सारा हर जगह बेस्ट नजर आएं।

वर्कफ्रंट की बात करें सारा फिलहाल वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में जुट जाएंगी।

Source: Bollywood Feed By RSS