नोएडा में दो तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने मंगलवार की रात को दो शराब तस्करों को सर्फाबाद गांव के पास गिरफ्तार कर उनके पास से शराब बरामद की है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में बने स्टेडियम के पास कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से ओमबीर और विजय नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 100 पौव्वा शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से यहां पर अवैध रूप से तस्करी की शराब बेच रहे थे।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS