यूपी के बहराइच में उपचुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन्हें दूसरे लोक में भेजने के लिए टिकट देने का काम किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी आम कार्यकर्ता की पार्टी है। यहां बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने यहां बलहा सीट पर उपचुनाव की उम्मीदवार सरोज सोनकर के लिए वोट मांगे।
बलहा विधानसभा के उर्रा में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में लिए काम हो रहे हैं। कानून-व्यवस्था को बेहतर होने का दावा करते हुए योगी ने कहा, ‘अपराधी जेल भेजे जा रहे है, जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है उन्हें दूसरे लोक में भेजने के लिए टिकट देने का काम किया गया है। प्रदेश में किसी गरीब का हक नहीं मारा जा सकता।’
सीएम योगी ने कहा, ‘सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह गोंडा और बलरामपुर में कई कॉलेज खोले हैं। नन्दिनी नगर में स्टेडियम भी बनाया है। बलहा और बहराइच में भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार हो इसके लिए प्रदेश के 35 हजार गांव में खेल का मैदान व ओपन जिम खोलने का काम काम किया जा रहा है।’
‘अब कश्मीर में बहराइच में लोग भी बस सकते हैं’योगी ने कहा, ‘केंद्र में फिर से सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर जम्मू कश्मीर में 370 खत्म किया गया है। अब कश्मीर में बहराइच के लोग भी बस सकते हैं। 370 हटाने पर कांग्रेस विरोध कर रही है।’ सीएम ने एसपी और बीएसपी को जातिवादी पार्टी बताया।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS