बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की बरामदगी की है। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की बरामदगी की है। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
हाइवे पर खड़ी ट्रक में करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुजाउद्दीन, शाफी और असलम के रूप में हुई है। इनके खिलाफ विभिन्न मामलों में तकरीबन 15-16 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी बोलेरो गाड़ी से हाइवे पर खड़ी ट्रकों में लूटपाट करते थे। वे इन ट्रकों पर लदे सामान चुराते थे। उन्होंने बताया कि मुखबिरी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अब आगे कार्रवाई के लिए उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
के ट्वीट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच और थाना सिंधावली अहीर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी के परचून के सामान, रेडीमेड सामान, अवैध असलहा और चोरी में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो पिकअप जब्त किया है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS