सहारनपुर जिले मे थाना नकुड के अन्तर्गत एक युवक को मोबाइल पर अश्लील बातें करना काफी मंहगा पड़ा। पीड़ित महिला के पति ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला के पति ने युवक के खिलाफ थाने मे तहरीर भी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुड मे एक महिला चलाती है। ब्यूटी पार्लर के साइन बोर्ड पर पार्लर चलाने वाली महिला का नंबर भी लिखा है। पिछले एक माह से उक्त युवक पार्लर चलाने वाली महिला के मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान कर रहा था। लेकिन संकोच की वजह से महिला ने कहीं शिकायत नहीं की।
मंगलवार रात 8 बजे उक्त युवक ने फिर से महिला को फोन किया और गेट पर आकर मिलने को कहा। महिला ने सारी बात अपने पति को बताई। पति के कहने पर महिला ने कॉल बैक कर युवक से कहा कि वह थोड़ी देर में बाहर आ रही है। थोड़ी देर में जैसे वह शख्स गेट पर पहुंचा महिला के पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी, आसपास के लोगों ने भी उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे गए युवक ने अपना नाम तौहीद पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला अफगानन बताया है। महिला के पति की तहरीर पर युवक के खिलाफ कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS