बता दें कि कर्नाटक में सत्ता जाने के बाद कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पहले पार्टी के कद्दावर नेता और संकटमोचक डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए, उसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री के जी. परमेश्वर के ठिकानों पर छापे और अब का इस्तीफा।
राममूर्ति भी चलाते हैं कई स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी
राममूर्ति के इस्तीफे को हाल ही में जी. परमेश्वर द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों पर हुई छापेमारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। परमेश्वर की तरह ही राममूर्ति भी सीएमआर ज्ञानधारा ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। इस ट्रस्ट के अंतर्गत कई स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान आते हैं। इनमें से सीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और सीएमआर यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर और आरएल जलप्पा द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानों पर रेड में 109 करोड़ रुपये की अघोषित आय और 9 करोड़ कैश सीज किया था। आयकर विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बेंगलुरु और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की थी। अधिकारियों ने कहा कि ये छापेमारी नीट परीक्षाओं से जुड़े कई करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में की गई थी।
Source: National Feed By RSS