सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। इसमें उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके लिए सारा को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद सारा ने ‘सिंबा’ में भी काम किया। सारा का फिल्मी करियर रफ्तार पकड़ रहा है और उनके खाते में कई अच्छी फिल्में हैं। चूंकि सारा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नई हैं इसलिए सैफ उन्हें वक्त-वक्त पर सलाह देते रहते हैं।
हाल ही में जब सैफ से पूछा गया कि वह सारा को क्या सलाह देते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उसे हमेशा कहता हूं कि ऐक्टिंग पर फोकस करो, स्टार बनने पर नहीं। यह भी कहता हूं कि वह जैसी है वैसी ही रहे।’
सैफ ने आगे कहा कि उन्हें मशहूर होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनका मानना है कि इसकी वजह से चीजें आसानी से नहीं हो पातीं। वह आराम से कहीं घूम-फिर नहीं सकते और न ही अपना कोई काम कर सकते हैं।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो सैफ जल्द ही फिल्म ‘लाल कप्तान’ में नजर आएंगे। सैफ मानते हैं कि वह एक स्लो लर्नर हैं और अभी भी ऐक्टिंग व लाइफ के बारे में सीख रहे हैं।
Source: Bollywood Feed By RSS