'सुप्रीम' सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित: छावनी बनी अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर शुरू हुई चेकिंग

अनुराग शुक्ला, अयोध्या
मंदिर-मस्जिद जमीन विवाद मामले में में सुनवाई पूरी होने के बाद से ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। विवादित क्षेत्र (रेड जोन) की कमान संभाले सीआरपीएफ के जवानों को सतर्क कर दिया गया है। बाहरी क्षेत्र (यलो जोन) में हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, विवादित क्षेत्र की तरफ जाने वाली सभी मार्गों पर बैरियर गिरा दिए गए हैं। बाहरी वाहनों को क्षेत्र के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूरे नगर के अंदर आने वाले सभी एंट्री पॉइंट्स पर लोगों की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दीपोत्सव और फैसले के मद्देनजर बुधवार से ही डबल सिक्यॉरिटी प्लान का खाका खींचा जाने लगा है। हर आने-जाने वाले लोगों का परिचय पत्र देखा जा रहा है।

बाहरी फोर वीलर और टू वीलर गाड़ियों को क्षेत्र की सीमा में घुसने नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को पास दिखाने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जा रही है। क्षेत्र के निवासी रमाकांत और शिब्बू मिश्रा बताते हैं कि पुलिस की सतर्कता जितनी अब दिख रही है, उतनी पिछले कई सालों से नहीं दिखी। क्षेत्र के सभी लोगों को अपना परिचय पत्र साथ में रखकर चलने की हिदायत दी गई है। जिन वाहनों का एंट्री पास बना है, उन्हें ही चेकिंग के बाद आने दिया जा रहा है।

अंदर आने के रास्ते कम और बाहर जाने के रास्ते होंगे ज्यादा
विश्वस्त सूत्रों की माने तो अयोध्या में आने के कुछ ही रास्ते होंगे लेकिन यहां से बाहर जाने के कई रास्ते बनाए जा रहे हैं। नगर में प्रवेश करने के लिए केवल 4 मुख्य एंट्री पॉइंट्स बनाए गए हैं। वहीं, लोगों को व्यवस्थित तरीके से बाहर निकालने के लिए 16 मार्ग होंगे। सूत्र बताते हैं प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ से भी आरएएफ, पीएसी और पुलिस की बटैलियन को बुलाया गया है। यह फोर्स जल्द ही अयोध्या की सुरक्षा कमान संभाल लेगी। गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जोन से 60 इन्स्पेक्टर, 50 हेड कॉन्स्टेबल और 300 कॉन्स्टेबल्स की ड्यूटी लगाई गई है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस कमांडो की टीम भी यहां लगाई जा रही है। एसटीएफ और एटीएस की सर्विलांस टीमें भी पूरी तरह से ऐक्टिव कर दी गई हैं।

संवेदनशीलता को देखते हुए की जा रही है चेकिंग
सीओ अमर सिंह ने बताया कि अयोध्या हमेशा से संवेदनशील रही है। चेकिंग कराने का मुख्य उद्देश्य है कि कोई बाहरी अराजक तत्व अयोध्या में एंट्री ना कर पाए, जिससे यहां का माहौल खराब हो। उन्होंने बताया कि खुफिया संगठन होटल, धर्मशाला इत्यादि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड की टीमों को अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर लगाया गया है। पुलिस फोर्स को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया अयोध्या पूरी तरह शांत है और यहां सांप्रदायिक सौहार्द बना है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS