'बड़ा बाबा' बनने के लिए नशेड़ी ने मिट्टी में गर्दन दबाई, पुलिस ने बचाई जान

शादाब रिजवी, मेरठमेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में बुधवार को एक ने प्राप्त करने के लिए अपनी गर्दन मिट्टी में दबा ली। सांस घुटने से कुछ ही देर बाद उसकी हालत खराब हो गई। ने वक्त रहते उसकी जान बचाई।

यह घटना मेरठ देहात के सरूरपुर थानाक्षेत्र के गांव जसड़ सुल्ताननगर की है। वहां का रहने वाला सुदेश शराब पीता है। उसको ग्रामीण नशेड़ी कहते हैं। वह गांववालों से कहता था कि एक दिन बड़ा बाबा बनेगा और सिद्धि प्राप्त करने का दावा कर एक समाधि के चक्कर लगाता था। बुधवार को सुदेश ने एक गड्ढा खोदकर अपना सिर मिट्टी में दबा दिया। ऊपर शरीर पर भी काफी मिट्टी डाल ली।

पढ़ाई कर लौट रहे कुछ बच्चों ने उसे जमीन में सिर गड़ाए देखा तो डर गए। एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। जब पुलिस पहुंची को मिट्टी में सिर दबा सुदेश तड़प रहा था। पुलिस ने मिट्टी हटाकर सिर गड्ढे से बाहर निकाला। अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। सुदेश ने भी पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगी। ग्रामीणों का कहना है कि सुदेश नशे का आदी है और आए दिन उल्टी-सीधी हरकत करता रहता है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS