रोहिणी में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया झपटमार

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में झपटमारी की कई वारदातों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को बुधवार की रात पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रिठाला निवासी राज कुमार को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उसे मंगोलपुरी और दक्षिण रोहिणी इलाकों में लूट और झपटमारी के 18 मामलों में शामिल पाया गया है। पुलिस ने कहा कि वह बेगमपुर थाना क्षेत्र के दो मामलों में भी वांछित है। पुलिस के अनुसार कुमार पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय झपटमार है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS