राज्यपाल को नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी ज्ञापन सौंपा

रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और नगरीय निकाय के निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री सच्चिदानंद उपासने, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।