चिरमिरी – लायनेस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत 2 अक्तूबर गाँधी जंयती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन संतोषी पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल के उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मदान,डा. आर. आर. गजभिए तथा श्रीमती गजभिए उपस्थित रहे। एरिया ऑफिसर लायन मुनमुन जैन द्वारा मंच संचालन व काव्य पाठ किया गया।।
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर के बी पटेल ग्रुप आफ कॉलेज द्वारा बड़ी बाजार जनपद शाला में डांडिया नाइट्स का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें लायनेस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा जीतने वाले प्रतिभागियों को तथा कॉमन गरबा में 12 शील्ड, प्रशस्ति पत्र तथा 6 उपहार बाँटे गये। जिसमें लायनेस क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
इसी सेवा सप्ताह के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुमिता शर्मा द्वारा दुर्गा नवमी के अवसर पर कन्याओं को कन्या भोज कराया गया तथा भोग भंडारे का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों के अंतर्गत एरिया ऑफिसर मुनमुन जैन, अध्यक्ष अंजना जायसवाल, सचिव सपना जैन, कोषाध्यक्ष रीता बेदी, चाँदनी, सुमन, अंकिता, भारती, आभा, नीता, मीना, मिथिलेश पाराशर, कमला शुक्ला, संजू, सुजाता भारद्वाज, अन्नपूर्णा, प्रीति, निशा, नेहा, शकीला सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।