Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर : Bमेरठ हाइवे पर बस अड्डे के निकट ठेला लगाने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके से दोनों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, व्यापारीयान कॉलोनी निवासी मोनू मेरठ हाइवे पर बस अड्डे के पास फलों की पटरी लगाता है। बुधवार को मोनू के पास किसी दूसरे युवक ने अपना ठेला लगा लिया। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मोनू का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि दोनों में आपस में समझौता हो गया है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS