इस छोटी सी पार्टी में एक हार्ट की शेप का छोटा सा केक और वाइन मंगवाई गई। इस खास दिन पर बॉलिवुड के इस सबसे रोमांटिक कपल के साथ उनका प्यारा बेटा भी मौजूद था जिसने सभी का ध्यान खींचा। पार्टी की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें तैमूर, सैफ और करीना के केक की तरफ बहुत उत्सुक्ता से देख रहा है। इस ऐनिवर्सरी पार्टी में करीना एक स्लीवलेस टॉप और जीन्स में दिखाई दीं जबकि सैफ ने नेवी ब्लू कलर की शर्ट और वाइट पैंट्स पहने हुए थे। तैमूर ने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए थे।
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान 16 अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा वह ‘जवानी जानेमन’ में भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’, इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी।
Source: Bollywood Feed By RSS