बॉलिवुड की दीवाज करवा चौथ सेलिब्रेट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कई सिलेब्स ऐक्टर के घर पर इकट्ठा हुई हैं जहां उनकी पत्नी सुनीता कपूर सेलिब्रेशन को होस्ट कर रही हैं।
यहां शिल्पा शेट्टी भी मौजूद हैं जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन का एक विडियो शेयर किया है। इसमें महिलाएं पूजा की थाल को एक-दूसरे को पास कर रही हैं। यह पूजा के दौरान किया जाने वाला ही एक रिवाज है।
इसे शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘करवा चौथ गैंग के साथ करवा चौथ पूजा। हमें एकजुट करने और हमेशा की तरह बेस्ट होस्ट होने के लिए सुनीता कपूर को थैंक्स।’
बता दें, शिल्पा के अलावा यहां रवीना टंडन, नीलम, करीना कपूर की मां बबिता, पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सिलेब्स नजर आ रही हैं। विडियो में जहां शिल्पा रेड साड़ी में बेहद गॉरजस नजर आ रही हैं, वहीं रवीना ने इस खास मौके के लिए अनारकली ड्रेस को चुना है।
Source: Bollywood Feed By RSS