इटावा: पत्नी की हत्या के मास्टरमाइंड न्यूज ऐंकर समेत तीन गिरफ्तार

इटावा
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अपनी ही पत्नी की मामले के में एक न्यूज चैनल के ऐंकर समेत तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति अजितेश ने टीवी चेनल अपने साथ ही काम करने वाली महिला के साथ संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया। अजितेश की महिला दोस्त भावना आर्या और हत्या को अंजाम देने वाले अखिलेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक दिव्या के मोबाइल ने हत्या का राज खोला है। पुलिस को शुरू से ही आशंका थी कि हत्या किसी अति नजदीकी व्यक्ति ने की है। इसी के चलते पुलिस पहले दिन से ही इसी के आधार पर सर्विंलांस पर पूरी नजर रखे हुए थी। बताया गया कि भावना के चैनल से इस्तीफा देने के बाद अजितेश ने भी 30 सितंबर को इस्तीफा दे दिया। अजितेश ने हत्या का काम चैनल में ही काम करने वाले अपने एक साथी अखिलेश सिंह से कराया।

बताया गया कि अखिलेश सिंह मृतक दिव्या का भाई बनकर रहता था। नोएडा में रहने के दौरान दिव्या ने उसे राखी भी बांधी थी। इसी के चलते वह अखिलेश को अपना विश्वसनीय मानती थी। सोमवार को दिन दहाड़े अखिलेश ने कटरा बलसिंह स्थित अजितेश के घर पर हत्या को अंजाम दिया। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बलसिंह मोहल्ले के रिटायर्ड प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्रा की पुत्रवधु दिव्या की सोमवार को उनके घर पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। प्रमोद मिश्रा उस समय एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। घर में पुत्रवधु और वृद्ध मां थी। बताया जाता है प्रमोद मिश्र करीब डेढ़ बजे जब घर लौटे तो उन्होंने दिव्या को आवाज लगाई। कमरा बंद होने के चलते वह नीचे अपने कमरे में सो गए। दिव्या तीसरे मंजिल पर रहती थी। बाद में जब उन्होंने गेट खुलने की आवाज सुनी तो उठे और ऊपर जाकर देखा तो सन्न रह गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसएसपी किसी बैठक के सिलसिले में राजधानी गए हुए थे। उन्होंने देर रात लौटकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही वर्कआउट करने की रणनीति भी तय की।

एसएसपी ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो में- अजितेश मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी इटावा, अखिलश कुमार सिंह पुत्र निरंजन कुमार सिंह निवासी फरीदाबाद और भावना आर्या शामिल हैं।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS