काशी में पहली बार होगा अंग्रेजी काव्य उत्सव, बहेगी कविताओं की रसधारा

विकास पाठक, वाराणसी
देश की सांस्‍कृतिक राजधानी नगरी में पहली बार अंग्रेजी काव्‍य उत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। उत्‍सव में देश-विदेश से आने वाले कवि जहां अंग्रेजी भाषा में की रसधारा बहाएंगे, वहीं अंग्रेजी काव्‍य संग्रह ‘रिडेम्पिटव म्‍यूजिंग्‍स’ का विमोचन होगा।

अंग्रेजी काव्‍य उत्‍सव का आयोजन वसंत कन्‍या महाविद्यालय कमच्‍छा में 19 अक्‍टूबर को किया जाएगा। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्‍तव ने बताया कि यह पहला अवसर है जब काशी में अंग्रेजी काव्‍य उत्‍सव होने जा रहा है। इसमें हिमाचल, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली के साथ ही भूटान, मॉरीशस, नेपाल समेत कई देशों के 80 से ज्‍यादा अंग्रेजी कवि जुटेंगे। ज्‍यादातर कवि अंग्रेजी भाषा में काव्‍य पाठ करेंगे। इस दौरान हिंदी भाषा में भी काव्‍यपाठ किया जाएगा। इसका उद्देश्‍य समाज में व्‍याप्‍त विसंगतियों और समरसता, दोनों पर आम आदमी की अभिव्‍यक्ति को उजागर करना है।

वसंत कॉलेज सभागार में 19 अक्‍टूबर को दिन में होने वाले कार्यक्रम में जाने माने कवि सुदीप सेन मुख्‍य वक्‍ता होंगे, जबकि पंजाब के कवि प्रो. जनरल सिंह कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे। काव्‍यपाठ के बाद शाम को समापन समारोह अस्‍सी घाट स्थित सुबह-ए-बनारस के मंच पर होगा।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS