बॉलीवुड अभिनेता आशित ने फिल्म कठोर के लिए अखिलेश को दी शुभकामनाएं

बिलासपुर -: इन दिनों कठोर फिल्म की चर्चे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी  जोर शोर से चल रही  हैं अलग-अलग शहरों से अलग-अलग देशों से लोग वीडियो बनाकर फिल्म के अभिनेता अखिलेश के पास अपने वीडियो भेज रहे हैं अब अखिलेश को बॉलीवुड के बहुत ही जाने माने अभिनेता आशित चटर्जी ने अखिलेश को उनकी आगामी फिल्म कठोर के लिए शुभकामनाएं भेजी है आशीत  को आपने Sony TV में जिंदगी के क्रॉस रोड सीरियल में देखा होगा इसके अलावा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट टू में आपने उन्हें देखा होगा अभी उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म जो कि जॉन अब्राहम वह जैकी श्रॉफ के साथ आने को है जिस फिल्म का नाम रॉ है इसके अलावा आशित हॉलीवुड की

वेब सीरीज वेयर आर वी नाउ में भी दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अखिलेश को कठोर फिल्म के लिए बहुत शुभकामनाएं दी हैं साथ ही निर्माता रवि शुक्ला निर्देशक करण कश्यप को भी फिल्म के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है आशित मूलतः बिलासपुर के ही रहने वाले हैं परंतु पिछले 22 सालों से मुंबई में अभिनय कर रहे हैं उन्होंने इस बात की खुशी जताई कि अखिलेश ने फिल्म को बिलासपुर में ही शूट किया है और फिल्म में अधिकतर कलाकार छत्तीसगढ़ से ही हैं उनका मानना है कि आने वाले समय में इस फिल्म के बाद बहुत से निर्माताओं का ध्यान छत्तीसगढ़ की ओर जाएगा और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बहुत सी फिल्मों का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि कठोर फिल्म छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगी