अभी इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में चल रही है। फिल्म के बारे में नीना ने कहा, ‘हम यहां 14 दिनों से हैं और कुल 40 दिनों तक शूटिंग होनी है। हितेश की लिखी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और वह इसे इंप्रोवाइज भी करते रहते हैं।’
नीना ने कहा कि नई जेनरेशन के काम करने के तरीके को वह पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की फिल्मों में हीरो-हिरोइन के अलावा बाकी की कास्ट भी महत्वपूर्ण होती है और यहां तक कि लीड ऐक्टर्स भी स्टार्स की तरह बिहेव नहीं करते हैं, आइडियाज के लिए खुले रहते हैं।
‘बधाई हो’ के बाद गजराज के साथ पॉप्युलर ऑनस्क्रीन जोड़ी बन चुकीं नीना को जल्द ही एक और फिल्म साथ मिल गई। इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘एक सफल फिल्म के बाद यंगस्टर्स की तुरंत हिट जोड़ी बन सकती है तो हमारी क्यों नहीं बन सकी। गजराज के साथ दोबारा काम करने में भी मजा आया।’
Source: Bollywood Feed By RSS