मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस बन्द्रभान रोड पर पलट गई। इस हादसे में तकरीबन 22 स्कूली बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बस में 26 बच्चे सवार थे, जिसमें से किसी के भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि कैंपियन स्कूल के करीब 22 बच्चों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज किया गया। कैंपियन स्कूल के निदेशक विजय सेठ ने कहा कि जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर संगाखेड़ा-कला गांव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के ओवरटेक करने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना के समय बस लापरवाही से चलाई जा रही थी। बाबई क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Source: Madhyapradesh Feed By RSS