एमपी के शाजापुर में दर्दनाक हादसा: कुएं में पलटी स्कूल वैन, 3 बच्चों की मौत

शाजापुर
मध्य प्रदेश के शाजापुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 3 स्कूली बच्चों की हो गई। स्कूल परिसर में ही बने एक बड़े से पोखरे में वैन से पलटने से यह हुआ। स्कूल वैन में हादसे के वक्त 21 बच्चे सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर रिछोदा में यह हादसा हुआ। एक प्राइवेट स्कूल के परिसर में ही बने कुएं में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई। हादसे के वक्त वैन में 21 बच्चे सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई। 16 बच्चों को बचा लिया गया है। सूचना मिलने तक राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार वैन के रिवर्स लेने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ।

सीएम कमलनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘शाजापुर के रिछोदा में एक निजी स्कूल की स्कूली बच्चों से भरी वैन के कुएं में गिरने की घटना बेहद दुःखद हूं। तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। घायल बच्चों का समुचित इलाज हो। पीड़ित परिवारों के साथ इस दुःख की घड़ी में सरकार खड़ी है। हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।’

Source: Madhyapradesh Feed By RSS