हरदोई: अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षिका से करता रहा बलात्कार, रिपोर्ट दर्ज


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट शिक्षिका ने नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक प्राइवेट शिक्षिका शहर के पाली रोड पर स्थित एक इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षिका काम कर रही थी। उसी दौरान मोहल्ला गिगियानी निवासी उपेंद्र से उसकी मुलाकात हुई। उपेंद्र ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिससे वह उसके झांसे में आ गई। पीड़िता के अनुसार रक्षाबंधन के दिन उक्त व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसे इंटरव्यू के लिए हरदोई जाना है इसलिए वह अपने कागजात लेकर उक्त व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर हरदोई के लिए रवाना हुई।

बकौल पीड़िता रास्ते में आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ बलात्कार किया। शिक्षिका के अनुसार आरोपी ने उसकी भी बना लिया जिनके माध्यम से वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शिक्षिका ने क्षेत्राधिकारी उमाशंकर के समक्ष प्रस्तुत होकर पूरी आपबीती बताई और यह भी बताया कि वह आरोपी का बरेली मोड़ शाहजहांपुर स्थित मकान भी जानती है जहां उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण किया गया। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को कोतवाली शाहाबाद मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS