Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bअब यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण-पत्र पर स्टूडेंट्स का पूरा विवरण अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगा। इसके लिए 2020 की परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण को गूगल सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंग्रेजी से हिंदी में परिवर्तित भी करा दिया गया है। अब स्कूलों के प्रिंसिपलों को सुनिश्चित करना है कि प्रमाण पत्र में कोई गलती न जाए। संशोधन ऑनलाइन ही कराया जा सकेगा। ऐसा उच्च न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है। प्रमाण-पत्र पर छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता के नाम व अन्य जानकारी अंग्रेजी व हिंदी दोनों में होगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से गाजियाबाद समेत सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऑनलाइन संशोधन संबंधी दिशानिर्देश भेज दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से संशोधन ऑनलाइन ही कराना होगा। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट 20 अक्टूबर से खुल जाएगी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS