जनरेटर होंगे बंद, 24 घंटे बिजली मिलती नहीं, कैसे चलेगा काम

अधिकारी नहीं दे रहे स्पष्ट जानकारी, असमंजस में हैं लोग

फोटो है

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा

एनवायरनमेंट पलूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) की शुक्रवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में डीजल जनरेटरों पर रोक जारी रखने का फैसला लिया गया है। ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में पावर बैकअप के लिए डीजल जनरेटर हैं। बिजली 24 घंटे मिल नहीं रही है। पावर बैकअप की सुविधा होने के कारण लोगों के पास इन्वर्टर नहीं हैं। ऐसे में लोग परेशान हैं कि जनरेटर बंद हुए और बिजली कटौती हुई तो वे क्या करेंगे। उनके साथ समस्या इस बात की भी है कि जनरेटर बंद होने के बाद भी डीजी का फिक्स चार्ज देना पड़ेगा।

जनरेटर बंद करने या न करने को लेकर अभी तक ग्रेटर नोएडा स्थित पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने कोई दिशा-निर्देश लिखित में नहीं दिया है। सोसायटियों के एओए के सदस्यों का कहना है कि बोर्ड अधिकारियों ने कहा है कि यूपी सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही वे जनरेटर बंद कराने के नोटिस जारी करेंगे। ऐसे में अभी जनरेटर चालू हैं। ग्रेनो के पलूशन कंट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि उनके पास शुक्रवार की बैठक के फैसले को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है। उनकी तरफ से बैठक में कोई शामिल नहीं हुआ था।

24 घंटे बिजली मिले तो बने बात

उधर, सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में करीब 5 पर्सेंट प्रदूषण की वजह डीजल जनरेटर हैं। ईपीसीए ने 15 अक्टूबर से डीजल से चलने वाले डीजी सेट को बंद करने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी शहर में विभिन्न स्थानों पर जेनरेटर चलते रहे। लोगों का कहना है कि सरकारी बिजली विभाग को सभी स्थानों पर 24 घटे बिजली देने के लिए एनपीसीएल और यूपीपीसीएल को आदेश देना चाहिए।

शादियों में जनरेटर चलाना मजबूरी

इसके अलावा शादियों में भी दिक्कत होगी। रात में होने वाली शादियां जनरेटर के भरोसे रहती हैं। जनरेटर पर पाबंदी के कारण शादियों में बिजली की समस्या पैदा हो गई है। मैरिज होम के पास बिजली का इतना लोड नहीं है कि वे इसकी सप्लाई कर पाएं। वे शादी के सीजन में जनरेटर का बंदोबस्त कराते हैं। इनके अलावा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से सेक्टरों में बनाए गए अधिकांश कम्युनिटी सेंटरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शादियां कैसे होंगी?

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया जुर्माना

यूपीपीसीबी की ओर से पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर मार्केट में 205 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई। 30,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दो लोगों को पॉलिथीन ले जाते पकड़ा गया है। इसके साथ-साथ यूपीसीआईडीसी सूरजपुर साइट-बी में खुले में कूड़ा डालने पर यूपीपीसीबी की तरफ से 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS