यहां गर्ल्स कॉलेज में नहीं पढ़ाएंगे 'जवान' टीचर!

जयपुर
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लड़कियों के साथ को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक अजीबोगरीब कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शुक्रवार को बताया कि लड़कियों के सरकारी स्कूल में 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे। इन शिक्षकों की जगह पर महिला शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

राज्य सरकार के इस फैसले को एक्सपर्ट्स ने अपरिपक्व और बचकाना बताया है। बाद में शिक्षा मंत्री गोविंद दोटासरा ने यह भी कहा कि यह फैसला तभी लागू किया जाएगा, जब हमारे पास पर्याप्त संख्या में महिला शिक्षक होंगी। सूत्रों के मुताबिक, संभवत: हाल ही में कुछ पुरुष शिक्षकों द्वारा लड़कियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद ऐसा फैसला लिया गया है।

‘मां-बहन की तरह लड़कियों की समस्याएं समझ सकेंगी महिला शिक्षक’
शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा ने आगे कहा, ‘शिक्षक संगठनों और शिक्षकों से बातचीत करने के बाद हम एक रोडमैप तैयार तैयार करेंगे और नीति बनाएंगे, जिससे ज्यादा से महिला शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। महिला शिक्षकों के होने से लड़कियां उनसे अपनी मां और बहन की तरह की अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगी और उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।’

गौरतलब है कि राजस्थान में फिलहाल कुल 68,910 स्कूल ऐसे हैं, जहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। सिर्फ 1,019 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ लड़कियां पढ़ती हैं। कुल 3.8 लाख शिक्षकों वाले राजस्थान में पुरुष शिक्षकों और महिला शिक्षकों का अनुपात 2:1 का है।

Source: National Feed By RSS