सोनभद्र जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष को 30 सितंबर को दरवाजे पर गोलियों से भून देने वाले बिहार के गांधी यादव को चंदौली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बिहार से यूपी आकर सुपारी लेकर लोगों की हत्या करना का पेशा है। बब्लू की हत्या के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर रखा है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू का हत्यारा बिहार के रोहतास निवासी गांधी यादव को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुगलसराय पुलिस ने रेलवे सेंट्रल कॉलोनी से जी. टी. रोड आने वाले रास्ते पर घेराबंदी की इसी बीच संदिग्ध आता दिखा तो पुलिस टीम को देखकर उसने दो फायर किया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान सुपारी किलर गांधी यादव के रूप में हुई।
गिरफ्तार गांधी ने बताया कि वह सुपारी की बकाया रकम लेने जा रहा था। उसके बाद वह नेपाल निकल जाता। वारदात के बारे में सुपारी किलर ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने के लिए 5 लाख की सुपारी ली थी । इस कत्ल को अंजाम देने के लिए पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह, उसके भाई बृजेश सिंह, उसके साथी लव प्रताप सिंह, विकास सिंह उर्फ बुलेट सुधांशु सिंह, रवि सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गांधी ने बताया कि इन सब ने पहली मर्तबा 7 सितम्बर को रेकी की, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बच निकले। बदमाशों ने फिर 29 सितंबर को फिर से रेकी की। आखिरकार 30 सितंबर को रेणुकूट स्थित हनुमान कटरा में जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर जाकर शिव प्रताप सिंह उर्फ बाबू सिंह को इन सब ने मार गिराया। उसने आगे बताया कि घटना के लिए असलहे पूर्व चेयरमैन जमुना सिंह और पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह के भाई बृजेश सिंह ने मुहैया कराया था। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने पॉइंट 32 बोर का एक पिस्टल, 315 बोर का कट्टा, 315 बोर के दो कारतूस बरामद किए।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS