DDLJ के 24 साल, 'सिमरन' बनकर काजोल ने शेयर किया खास पोस्ट

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे बॉलिवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता या क्रिटिक्स रेटिंग नहीं, बल्कि फिल्म की दर्शकों के दिलों में भी खास जगह है। 24 साल बाद भी राज और की अलग ही फैन फॉलोइंग है। 19 अक्टूबर को फिल्म के 24 साल पूरे हो गए। इस मौके पर ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

काजोल ने डीडीएलजे का एक सीन रीक्रिएट करते हुए एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह सिमरन के लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिमरन की तरह ही चश्मा पहना हुआ है और किताब पढ़ रही हैं। इस विडियो के साथ काजोल ने लिखा, ’24 साल बाद अब भी चश्मा लगा है और अब भी अजीबोगरीब जगहों पर पढ़ रही हूं।’

90s की जनरेशन के लिए दिलवाले दुल्हनिया सबसे खास फिल्मों में से एक है। पर्दे पर रोमांस को नए तरीके से दिखाकर फिल्म ने सबके दिलों में जगह बनाई थी। इस फिल्म की दीवानगी की वजह से ही शाहरुख और काजोल को लोग ‘राज’ और ‘सिमरन’ ही कहने लगे थे। फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

Source: Bollywood Feed By RSS