वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के तहत विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) निर्माण के लिए एक नई इकाई को सरकार ने मंजूरी दी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी में एक खंड की पुर्नस्थापना की गई है।
विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक करीब 50 हजार वर्गमीटर एरिया में बनने वाला विश्वनाथ धाम वाराणसी के सांसद पीएम का ड्रीम प्रॉजेक्ट है। इसके जल्द निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। चार दिन पहले ही योगी सरकार ने पहली किस्त के रूप में 127 करोड़ जारी करने के बाद अब पीडब्ल्यूडी में अलग इकाई की स्थापना की गई है।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव रमेश नितिन गोकर्ण की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वाराणसी में पीडब्लयूडी खंड-तीन की पुर्नस्थापना की गई है। इसके नियंत्रक अधिकारी मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग प्रयागराज और अधीक्षण अभियंता वाराणसी वृत बनाए गए हैं। नई इकाई की स्थापना से कॉरिडोर के निर्माण में तेजी आएगी तो कार्य भी गुणवत्ता से होगा। जवाबदेही भी नई इकाई की होगी।
बता दें कि योगी सरकार ने विश्वनाथ धाम का निर्माण पूरा करने के लिए दो साल का समय तय किया है। दिसम्बर 2021 तक अनूठा विश्वनाथ धाम देश-दुनिया के सामने होगा। इसके लिए 280 भवन खरीद कर ध्वस्त किए जा चुके हैं। शेष 13 भवनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण पर 318 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS