बरमकेला विकासखण्ड के खैरगढ़ी में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक आयोजित

रायगढ़,मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत आज बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम-खैरगढ़ी में सामाजिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। हाट-बाजार करने आने वालों ने अपना ब्लड प्रेशर, शुगर, खून जांच करवाया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आज जांच उपरांत शरीर की छोटी-मोटी बीमारियों की भी जानकारी मिल गई है और निरूशुल्क दवाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। ग्रामीणों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को सार्थक बताया।