रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस की अनुकरणीय पहल हाइवे पेट्रोलिंग ने एक घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसे पुर्नजीवन दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में सड़क हादसों पर घायलों की मदद करने, हाइवे में अवैध पार्किंग कर खड़े वाहनों को हटाने, जाम क्लियर कराने व कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 4 हाइवे पेट्रोलिंग संचालित है, जो लगातार अपने कार्यों को बेहतर तरीके से निष्पादित कर घायलों की मदद कर रही है। घायलों को मदद करने के इस क्रम में 11 सितम्बर को अग्रसेन धाम चौंक पर एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीवाय 1731 को दुर्घटना कर फरार हो गया, जिससे मोटरसाइकिल चालक के कमर में अत्यधिक चोट आने से 108 एम्बुलेंस का इंतजार न कर हाइवे पेट्रोलिंग 04 में बिठाकर मेकाहारा हास्पिटल भर्ती किया गया।
समय पर हास्पिटल पहुॅचाने से घायल की जान बच गई। चारों हाइवे पेट्रोलिंग टीम की ओर से प्रत्येक माह सड़क दुर्घटना में औसतन 08-10 घायलों को यथा संभव प्राथमिक उपचार कर तत्काल हास्पिटल पहुंचाया जा कर जान बचाने में सहयोग कर रही है।