करण जौहर ने गिफ्ट की जैकेट, शाहरुख ने फोटोज शेयर कर खींची टांग

ऐक्‍टर और फिल्‍ममेकर लंबे वक्‍त से एक-दूसरे के अच्‍छे और करीबी दोस्‍त हैं। दोनों के बीच प्रफेशनल ही नहीं, पर्सनल फ्रंट पर भी अच्‍छी बॉन्डिंग है।

अक्‍सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आ जाते हैं और फैंस को फ्रेंडशिप गोल्‍स देते हैं। हाल ही में शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं। इनमें वह ‘द डस्‍ट ऑफ गॉड्स’ जैकेट पहने दिख रहे हैं जो कि उन्‍हें करण ने गिफ्ट की है।

जैकेट के लिए आभार व्यक्त करते हुए और उसी समय करण की टांग खींचते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, ‘जैकेट के लिए एक बार फिर से थैंक्‍स करण। फैशन के मामले में आपकी बराबरी तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन कोशिश कर रहा हूं… (कोई मेरी हील्‍स ले आओ)।’

शाहरुख के पोस्‍ट शेयर करने के बाद करण ने उस पर रिप्‍लाई किया। उन्‍होंने लिखा, ‘हाहाहाहाहा! भाई!!!!!! इसके साथ उन्‍होंने दिल और स्‍माइल वाले कई इमोजी बनाए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण की अगली फिल्‍म ‘तख्‍त’ है जिसका डायरेक्‍शन वह खुद कर रहे हैं। वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि शाहरुख अगली फिल्‍म का अनाउंसमेंट अपने बर्थडे के दिन यानी 2 नवंबर को कर सकते हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS