इम्तियाज अली, डेविड धवन और करिश्‍मा कपूर पर बोलीं सारा अली खान

इस वक्‍त के खाते में कई सारी इंट्रेस्टिंग फिल्‍में हैं। जल्‍द ही वह की ‘कुली नं. 1’ के रीमेक में नजर आएंगी जिसमें वह के रोल को दोहराते दिखेंगी। फिल्‍म में सारा के ऑपोजिट ऐक्‍टर वरुण धवन हैं।

इसके अलावा वह की फिल्‍म में बॉलिवुड के लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। हाल ही में ऐक्‍ट्रेस से एक इंटरव्‍यू के दौरान पूछा गया कि इम्‍तियाज और डेविड कैसे एक-दूसरे से अलग हैं।

इसके जवाब में सारा ने कहा, ‘इम्तियाज सर बेहतरीन डायरेक्‍टर हैं। वह आपको वैसा ही फील कराएंगे जैसा आपका कैरक्‍टर शॉट में फील करना चाहता है। वह ईमानदारी से आपको इसके बारे में बताते हैं। वहीं, डेविड सर की दुनिया रंगों से भरी है। यह बिल्‍कुल अलग है।’

” में अपने कैरक्‍टर को लेकर और करिश्‍मा के रोल को फिर से निभाने पर सारा ने कहा कि वह किरदार के बारे में अभी ज्‍यादा नहीं बता सकती हैं। हालांकि, उन्‍होंने यह जरूर कहा कि करिश्‍मा वाले ऑरिजनल कैरक्‍टर (मालती) को मॉडर्न ट्विस्‍ट दिया गया है।

ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा कि उन्‍हें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि करिश्‍मा ने स्‍क्रीन पर जो मैजिक क्रिएट किया था, उसे दोहराने का मौका उन्‍हें मिला है। सारा के मुताबिक, उन्‍हें उम्‍मीद है कि वह रोल के साथ न्‍याय कर पाएंगे।

इस दौरान ऐक्‍ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्‍होंने डेविड धवन की सभी फिल्‍में देखी हैं और वह उनकी लार्जर दैन लाइफ वाली दुनिया का हिस्‍सा बनकर काफी खुश हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS