अमेठी: क्रैश हुआ ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलट ने कूदकर बचाई जान

अमेठी
अमेठी के फुरसतगंज में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में बड़ा टल गया। प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरकर वापस पहुंचा ट्रेनी एयरक्राफ्ट उतरते समय रनवे से बाहर आ गया। एयरक्राफ्ट के रनवे से बाहर आते ही उसमें आग लग गई। प्रशिक्षण ले रहे पायलट ने कूद कर जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। हादसे के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है। जांच के लिए दिल्ली से टीम रवाना हो गई है।

सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पायलट जसप्रीत जिलेन एयरक्राफ्ट को लेकर प्रशिक्षण के लिए निकला। करीब बीस मिनट बाद वह एयरक्राफ्ट लेकर वापस आया। एयरक्राफ्ट उतारते समय रनवे पर संतुलन बिगड़ गया, जिससे एयरक्राफ्ट रनवे के बाहर मैदान में चला गया। मैदान में पहुंचते ही उसमें आग लग गई, जिसके बाद प्रशिक्षण ले रहे पायलट ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी होते ही एम्बुलेंस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली स्थित मुख्यालय को सूचना दी गई। वहां से जांच के लिए टीम रवाना हो गई है। इस बाबत प्रशासनिक अधिकारी संदीप पुरी ने बताया कि रनवे में उतरते समय जिलेन एयरक्राफ्ट दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। दिल्ली से जांच के लिए टीम आ रही है। जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।

185 घंटे की उड़ान पूरी कर चुका है जसप्रीत
बताया जा रहा है पायलट जसप्रीत को 200 घंटे का प्रशिक्षण लेना है। वह 185 घंटे का प्रशिक्षण ले चुका है। एक तरह से वह पूरी तरह से प्रशिक्षित पयलट हो गया है। इस समय वह सोलो उड़ान पर था। इस वजह से उसे अकेले एयरक्राफ्ट उड़ाने की अनुमति मिली थी।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS