प्रशिक्षण विमान गिरा, आग लगी, पायलट बाल बाल बचा

अमेठी, 21 अक्टूबर (भाषा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी पर उतरते समय एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी, लेकिन प्रशिक्षु पायलट बाल बाल बच गया । फुरसतगंज स्थित अकादमी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप पुरी ने पीटीआई भाषा को बताया कि अकादमी का एक विमान रनवे पर उतरते समय फिसल कर घास के मैदान में चला गया और उसमें आग लग गयी और विमान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान पायलट कूद गया और बच गया । अधिकारियों के मुताबिक यह विमान चेक्सलोवाकिया का बना हुआ था और प्रशिक्षु पायलट की यह दूसरी अकेली उड़ान थी ।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS