प्रयागराज
यूपी की राजधानी लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद प्रदेश के कई शहरों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रयागराज में भी सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक और सांप्रदायिक सद्भाव भड़काने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद प्रदेश के कई शहरों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रयागराज में भी सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक और सांप्रदायिक सद्भाव भड़काने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, दो युवकों पर धूमनगंज थाना और दो युवकों पर सिविल लाइन थाने में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप और आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। भावनाएं भड़काने के आरोप में पकड़े गए युवकों में मनीष सिंह, सतेन्द्र दुबे, मोहम्मद अनस और मोहम्मद दानिश शामिल हैं।
गौरतलब है कि, कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के मामले को लेकर की सोशल मीडिया सेल वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को लेकर अलर्ट है और इस पर लगातार नजर भी रख रही है। पकड़े गए युवाओं के सोशल साइट से सभी आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं। आगे भी पुलिस ऐसे किसी घटना को लेकर सतर्क है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS