विस, ग्रेटर नोएडा
बीजेपी के मंडल चुनावों के रिजल्ट से पहले ही विरोध के सुर भी बाहर आने लगे हैं। बिसरख मंडल से अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व मंडल महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने प्रदेश चुनाव अधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं और दो साल पुराने सक्रिय सदस्यों को ही पद देने की मांग उठाई है।
एनबीटी ने चुनावों में पर्चा दाखिल करने के साथ ही नाम वापस लेने का फॉर्म भी भरवाने की खबर प्रकाशित की थी। जितेंद्र अग्रवाल ने इस खबर के साथ सोमवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं व पदाधिकारियों को टैग करते हुए सवाल उठाया है कि जब मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों के करीबी को ही बनाना था तो ये चुनावी ड्रामा संगठन के पुराने लोगों के साथ क्यों किया गया। उन्होंने इस पर जवाब मांगा है। अग्रवाल का कहना है कि उन्हें पता चला है कि तीन लोगों का नाम तय कर अप्रूवल के लिए भेजा गया है। इसमें ऐसे लोग भी हैं जो दो साल पुराने सक्रिय सदस्य नहीं हैं। दो बार के सक्रिय सदस्य न होने के बावजूद कई लोगों ने नामांकन किया है। ऐसे नामांकनों को रद्द करने की मांग की गई है। अग्रवाल ने मांग की है कि दो बार के सक्रिय सदस्यों को ही चुनाव में प्राथमिकता दी जाए।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS