विकी की पहचान एक ऐसे ऐक्टर की रही है जो अपने किरदार में पूरी तरह से घुस जाते हैं। उनकी अब तक जितनी भी फिल्में आई हैं, सभी में उनका किरदार तो हटकर था ही, उनकी परफॉर्मेंस भी बेजोड़ थी। और अब वह ऊधम सिंह के रोल में भी कुछ करिश्मा कर जाने की चाह में हैं। यही वजह है कि इस फिल्म के लिए विकी ने अपना वजन तक घटा लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, विकी ने करीब 13 किलो वजन कम किया है।
इन तस्वीरों में देखिए उनका स्लिम अवतार:
अब आप सोच रहे होंगे कि भला विकी कौशल को वजन कम करने की जरूरत क्यों पड़ी? तो बता दें कि इसमें वह ऊधम सिंह की जवानी यानी 20 साल की उम्र वाला किरदार भी निभाएंगे, जबकि विकी खुद 30 साल के हैं। इसीलिए उन्हें वजन घटाना पड़ा ताकि वह किरदार के साथ न्याय कर पाएं।
ऊधम सिंह की बायॉपिक के अलावा विकी के पास कई और फिल्में हैं, जिनमें मेघना गुलजार की सैम मानेकशॉ बायॉपिक और ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ नाम की एक हॉरर फिल्म भी शामिल है।
Source: Bollywood Feed By RSS