बॉर्डर थाना एरिया की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने अपने ही रच डाली। उसने दोस्तों से घर पर वॉट्सऐप कॉल कराकर 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। बताए गए पते पर जब पुलिस सादी वर्दी में पहुंची तो युवक अकेला मिला और इस पूरे ड्रामे का पता चला। इंद्रापुरी चौकी प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किशोर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण का नाटक रचा है।
किशोर से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का 16 वर्षीय बेटा 10वीं में पढ़ता है। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह घर से मोमोज खाने की बात कहकर निकला था। इसके करीब 1 घंटे बाद छात्र के परिवार के पास एक वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बेटे के अपहरण किए जाने और छोड़ने के बदले में 5 लाख की फिरौती देने की बात कही।
फिरौती की रकम दो नंबर बस स्टैंड स्थित एक सिनेमा हॉल के पास मंगाई गई। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस परिवार के साथ सादे कपड़ों में निर्धारित स्थान पर पहुंची। वहां किशोर अकेला मिला। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि बदमाश भाग गए हैं। पुलिस छात्र के बताए रास्ते पर निकली, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS