पर सफर करने वाले लोगों को फिलहाल यूपी गेट के पास दिल्ली एंट्री करने से पहले जाम का सामना करना पड़ा है। अब 15 नवंबर के बाद लोगों के लिए यह समस्या खत्म हो जाएगी। एक्सप्रेसवे की चौड़ाई बढ़ाने के मद्देनजर यूपी गेट के पास हिंडन नहर के दोनों तरफ बन रहे पुल के 2 लेन का काम अगले महीने पूरा हो जाएगा। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि 10 से 15 नवंबर के बीच इन्हें ट्रैफिक के लिए खोलने की तैयारी है।
पुल का काम 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस पुल के खुलने से दोनों तरफ लग रहे जाम से बड़ी राहत मिल जाएगी। मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच सफर करने वाले वाहन चालक यूपी गेट के पास जाम में फंस जाते हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को यूपी गेट तक पहुंचने में काफी देर लगती है। इसी तरह गाजियाबाद की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को एलिवेटेड के एंट्री पॉइंट पर फंसना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एनएच-9 पर हिंडन नहर पर 14 लेन का पुल बनाया जा रहा है।
एक समान मुआवजे पर अड़े किसान, फंसा एक्सप्रेसवे
इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दायरे में आ रही अपनी जमीन के मुआवजे को लेकर वेस्ट यूपी के किसानों ने नई जंग छेड़ दी है। किसान किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं हैं। मेरठ के शताब्दी नगर में 620 एकड़ जमीन पर भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर किसान डटे हुए हैं तो डासना से परतापुर तक एक समान दर से मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर हैं।
620 एकड़ जमीन पर फंसा है पेच
इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम जहां प्रभावित हो रहा है, वहीं किसानों की इस संगठित शक्ति के आगे प्रशासन भी खुद को असहाय महसूस कर रहा है। बता दें कि मेरठ के शताब्दी नगर में 620 एकड़ जमीन पर भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। बीते रविवार को प्रशासन का विरोध करते हुए ये किसान पानी की टंकी पर जा चढ़े थे और सोमवार तक टंकी से नहीं उतरे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS