प्रदूषित पानी की सप्लाई से परेशान नोएडा के 12 सेक्टरों के लोग, हाथ धोने लायक भी नहीं

नोएडा
शहर की 12 सोसायटियों और 10 से ज्यादा सेक्टरों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पूरे दिन में 6 घंटे की जगह महज 2 घंटे तक हो रही। जो पानी नल में आ रहा, वह हाथ धोने लायक भी नहीं है। गलती से नल खोल दिया तो पूरे घर में सीवर जैसी दुर्गंध फैल रही है। नोएडा अथॉरिटी की तरफ से सप्लाई हो रहे पानी में टीडीएस 2100 से पार मिल रहा। कई घरों के आरओ सिस्टम खराब हो गए। लोग पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत लेकर डॉक्टर के चक्कर काट रहे हैं।

शहर में 340 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन करीब 200 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। भैयादूज से गाजियाबाद से गंगाजल मिलने की उम्मीद है। जल एंड सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक गुरुविंदर सिंह ने बताया कि गंगाजल नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। फ्लश करने के बाद पानी की सप्लाई कर रहे हैं। प्रेशर और सप्लाई कम होने की समस्या अभी रहेगी।

सेक्टर 34 की अधिकतर सोसायटियों में नोएडा अथॉरिटी की ओर से पानी दिया जाता है। कई बार प्रेशर इतना कम होता है कि ग्राउंड फ्लोर वालों के यहां भी आधे घंटे में एक बाल्टी पानी ही मिलता है। धवलगिरी सोसायटी में 320 परिवार रहते हैं, जिन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। इसी तरह 250 परिवारों वाले हिमगिरी अपार्टमेंट में भी समस्या बनी हुई है। अरावली अपार्टमेंट में 350 से ज्यादा परिवारों को पूरे दिन में 2-3 बाल्टी पानी ही मिल रहा है।

नरविहार में महज 1 घंटे ही पानी की सप्लाई
नरविहार एक व दो में 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं, लेकिन यहां भी मुश्किल से एक घंटे पानी आ रहा। सेक्टर 34 की करीब 12 सोसायटियों में 15 हजार से ज्यादा परिवार पानी की समस्या से परेशान हैं। इसी तरह सेक्टर 105 में एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट के करीब 200 परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। यहां कई लोग पेट और त्वचा संबंधी बीमारियों से भी परेशान हैं।

इन सेक्टरों में भी ज्यादा दिक्कत
सेक्टर 11, 12, 19, 20, 22, 34, 56, 105 में ज्यादा दिक्कत है। यहां के लोगों का कहना है कि सुबह और शाम मे मिलाकर महज एक से डेढ़ घंटे तक ही सप्लाई का पानी मिल रहा है। उस पर भी प्रेशर इतना कम होता है कि 2 बाल्टी पानी नहीं भर पाते। कई बार तो सीवर का गंदा पानी सप्लाई होता है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS