यानी फरहान और शिबानी एक-दूसरे के प्यार में एकदम पागल हैं। फरहान तो शिबानी पर मर-मिटे हैं कि उनकी तारीफ करने का कोई मौका ही नहीं छोड़ते।
अब देखिए ना, शिबानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटोज शेयर किए। ये फोटोज एक फोटोशूट से थे, जिसमें उन्होंने लैवेंडर कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। इन फोटोज में शिबानी हॉट लग रही थीं, लेकिन फरहान उनकी टोन्ड लेग्स पर फिदा हो गए। एक फोटो पर कॉमेंट करते हुए फरहान ने लिखा, ‘वर्कआउट का असर वाकई दिख रहा है। लेग्स एकदम सुपर टोन्ड लग रही हैं।’
बता दें कि फरहान और शिबानी पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है। और तो और छुट्टियां मनाने के लिए भी फरहान और शिबानी साथ में मेक्सिको गए थे।
फिल्मी फ्रंट की बात करें, तो फरहान की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फरहान की ऐक्टिंग को तो सराहा गया, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई। अब जल्द ही वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफान’ में बॉक्सर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
Source: Bollywood Feed By RSS