'भूल भुलैया 2' में नहीं दिखेंगे अक्षय कुमार, यह है वजह

जबसे फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के काम करने की खबर कन्फर्म हुई है, फैन्स यह सुनना चाहते थे कि क्या इस फिल्म में ‘भूल भुलैया’ वाले ऑरिजनल स्टार अक्षय कुमार भी दिखेंगे। डायरेक्टर अनीज बज्मी ने इसे लेकर पिछले दिनों ऐसा बयान भी दिया था जिससे ये संकेत मिल रहे थे कि अक्षय इस फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।

उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी होगी अगर अक्षय हमारी फिल्म का हिस्सा बनें। बज्मी ने यह भी कहा था कि उनका और अक्षय का संबंध काफी अच्छा है क्योंकि दोनों पहले ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं कि अक्षय इस हॉरर कॉमिडी फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देंगे। लेकिन अब अनीज बज्मी ने ही साफ कर दिया है कि ये खबरें सच नहीं हो पाएंगी।

उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कोई रोल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भूल भुलैया 2′ नई फिल्म है जो पूरी नई स्टार कास्ट के साथ बनाई जा रही है।’ यह मूवी अगले साल रिलीज की जाएगी।

Source: Bollywood Feed By RSS