चिदंबरम के बेल पर अधीर का ट्वीट, हो गए ट्रोल

कोलकाता
आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पी को मिली जमानत पर एक अजीबोगरीब ट्वीट करने पर नेता अधीर रंजन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। दरअसल, चिदंबरम को जमानत मिलने पर रंजन ने अंग्रेजी में जो ट्वीट किया, उसमें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था कि लोग कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा कि गूगल अनुवाद का सहारा लेने की जगह बंगाली में ही ट्वीट करें।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने उन्हें इस केस में जमानत दे दी है। हालांकि, चिदंबरम को अब भी जेल में ही रहना होगा क्योंकि वह अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।

इन शब्दों पर घिरे
इस फैसले के बाद अधीर रंजन ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में ‘Enlargement’ और ‘eloquently’ शब्द पर शायद रंजन घिर गए। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। माना जा रहा है कि बंगाली भाषा में अक्सर ट्वीट करने वाले रंजन ने अपने ट्वीट के लिए गूगल अनुवाद का सहारा लिया था, जिस कारण वह अपनी जो बात कहना चाह रहे थे, वह सही से कह नहीं पाए।

लोगों ने दी नसीहत
इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कई तरह की नसीहतें भी दे डालीं। कई लोगों ने कहा कि गूगल अनुवाद की जगह उन्हें बंगाली में ही ट्वीट करना चाहिए था। वहीं, कुछ लोगों ने तंज कसते हुए पूछा कि आखिर आप कहना क्या चाहते हैं?

Source: National