ऑपरेशन क्लीन के तहत दो दर्जन चोरी के वाहन मिले, 18 गिरफ्तार : नोएडा पुलिस

नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा) नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार को 18 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के दो दर्जन वाहन बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां और बरामदगी वर्तमान में जारी ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत की गई है जिसमें त्यौहारी सीजन के दौरान निरीक्षण के लिए जिले भर में पुलिस टीमों को लगाया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘100 पुलिस टीमों (शहरी क्षेत्रों में 51 और ग्रामीण क्षेत्रों में 49) ने आज (बुधवार) दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक निरीक्षण किया। मुख्य ध्यान कबाड़ की दुकानों पर था जहां पुराने वाहन या उनके हिस्से बेचे जा रहे हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अठारह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और चोरी के 24 वाहन बरामद किए गए।’’

Source: Uttarpradesh