मेरठ, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की कथित तौर उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिला पुलिस प्रवक्ता ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की सदनपुरी बस्ती निवासी 20 वर्षीय मोनू मजदूरी करता था। घर पर मोनू के साथ उसकी बहन नैना भी रहती है। मकान के पास ही मोनू के परिवार की एक दादी का भी मकान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात मोनू को उसका दोस्त गौरव उर्फ काकू और दो अन्य युवक घर से बुलाकर ले गए थे। इस बीच नैना अपनी दादी के घर सोने चली गई। बुधवार की सुबह जब नैना अपने घर गई तो अंदर मोनू का शव पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस का मानना है कि दोस्तों ने युवक के साथ पहले शराब पी और फिर उसकी कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। उधर थाना कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
Source: Uttarpradesh