मलाइका अरोड़ा को बर्थडे पर इन सिलेब्रिटीज ने किया विश

का आज यानी 23 अक्‍टूबर को बर्थडे है। उन्‍होंने मुंबई के एक पॉश होटल में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों को बड़ी पार्टी दी। इस सेलिब्रेशन में करीना कपूर खान, रिया कपूर, अर्जुन कपूर, अनन्‍या पांडे, समेत तमाम सिलेब्‍स शामिल हुए।

इस पार्टी के फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हैं। इसके साथ ही कई सिलेब्‍स ने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स पर मलाइका को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है। आप भी देखें, मलाइका को किसने, किस तरह से विश किया…

बता दें, मलाइका अपनी बर्थडे की पार्टी में हॉट सिल्‍वर आउटफिट में नजर आईं। उनके सेक्‍सी डांस मूव्‍स सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहे। सभी की आंखें उन्‍हीं पर टिकी रहीं। बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी फ्लोर पर डांस का मौका नहीं छोड़ा और झूमकर डांस किया। यही नहीं, उन्‍होंने मलाइका के साथ पार्टी को को-होस्‍ट भी किया।

Source: Bollywood