अक्षय कुमार ने किया चैलेंज तो बीच रोड पर रितेश देशमुख ने किया बाला डांस, देखिए फनी विडियो

‘हाउसफुल 4’ रिलीज के करीब है, लेकिन सिलेब्रिटीज अभी भी इसके ‘बाला चैलेंज’ के क्रेज से उबर नहीं पाए हैं। जैसे ही इस फिल्म का गाना ‘शैतान का साला-बाला’ रिलीज हुआ था, वैसे ही फिल्म के लीड ऐक्टर अक्षय कुमार ने इस गाने के हुक स्टेप्स परफॉर्म कर विडियो पोस्ट करने का चैलेंज दे दिया था। इस चैलेंज का नाम ‘बाला चैलेंज’ रखा गया।

फिल्म सिलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन इस चैलेंज में जिस स्टार के विडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह हैं रितेश देशमुख। दरअसल अक्षय ने रितेश को चैलेंज किया कि वह बीच रोड पर बाला डांस करके दिखाएं। इस पर रितेश ने न सिर्फ डांस किया बल्कि उसका विडियोअपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। विडियो काफी मजेदार है। इसमें दिख रहा है कि रितेश फ्रंट सीट पर बैठे हैं और ट्रैफिक में फंसे हैं। तभी वह अपनी कार का गेट खोलकर बाहर निकलते हैं और ‘बाला’ के डांस स्टेप्स करने लगते हैं।

इस विडियो के साथ रितेश ने लिखा है, ‘जब अक्षय कुमार ने मुझे बीच रोड पर ‘बाला’ डांस करने के लिए चैलेंज किया। इस विडियो को कृति खरबंदा ने कैप्चर किया है।’

‘हाउसफुल 4’ 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय और रितेश के अलावा बोमन ईरानी, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे नजर आएंगे। फरहाद सामजी ने इसे डायरेक्ट किया है।

Source: Bollywood