दिवाली से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 4 दिन रहेंगे बंद

 नई दिल्ली 
अक्टूबर के इस हफ्ते में त्योहार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस हफ्ते और आने वाले हफ्ते को मिलाकर 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के लगातार बंद रहने का असर एटीएम पर भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में बैंक से जुड़े काम और कैश की किल्लत न हो इसके लिए पहले ही इंतजाम करके रखें। आने वाले दिनों में दीपावली और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

26 अक्तूबर        चौथा शनिवार
27 अक्तूबर        रविवार और दीपावली
28 अक्तूबर        गोवर्धन पूजा
29 अक्तूबर        भाई दूज

Source: National