रायपुर, राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा राज्य के कलाकारों को ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा देने के लिए वेबसाईट शुरू की गई है। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वेबसाईट का शुभारंभ संस्कृति पर्यटन तथा सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल के विगत 12 सितम्बर को विधानसभा स्थित उनके कक्ष से किया गया। इस अवसर पर विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, संचालक श्री तारण प्रकाश सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने कहा है कि राज्य के कलाकरों को महत्व देने और उनकी सुविधा के लिए संस्कृति विभाग ने वेबसाइट बनाई है, उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के कलाकारों को चिन्हारी योजना के तहत ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है। इससे राज्य के कलाकरों को संस्कृति विभाग से सीधे संपर्क करने का अवसर मिलेगा। विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकारों को विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा और कलाकरों प्रदर्शन का कार्य संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कला एवं सांस्कृति से जुड़े समस्त कलाकारों को अपना पंजीयन कराना आवश्यक है। राज्य के कलाकारों को अपनी कला से संबंधित दस्तावेजों को विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसीजीकल्चरडाटइन( www.cgculture.in ) पर ऑनलाइन पंजीयन फार्म भरकर पंजीयन करा सकते है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए संस्कृति विभाग की सहायक संचालक डॉ. मुक्ति बैस से दूरभाष क्रमांक 0771-2537404 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।